धार्मिक स्थल छोड़ रहवासी क्षेत्र में पहुँचे शराबी, यंहा भी शराबीयों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त.
इंदौर : शराब बंदी के नाम से सिर्फ़ हो रही राजनीती, पहले चलते मयखानों की गई ताला बंदी, फ़िर उमा के नाम पर धर्म क्षेत्र पर शराब पर पाबन्दी परिणाम अब खुलेआम हो रही शराबखोरी, आए दिन हो रहे विवाद जिससे बढ़ रहे अपराध! हाल ही में मरोट स्थित आनंद विहार कॉलोनी में ऐसा ही प्रकरण सामने आया! कॉलोनी के पास ही स्थित मरोट गांव के असामाजिक तत्व एवं अपराधिक गुंडे रात और दिन के समय में आकर आनंद विहार परिसर में शराब पीकर अराजकता फेलातें हैं तथा आनंद विहार रहवासीयों और उनकी बहन बेटियों के साथ बदसलूकी करते हैं कभी-कभी तो रोड पर बैठकर शराब पीते हुए रहवासियों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं और डराते धमकाते हैं इन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे थाने पर शिकायत करने के बावजूद पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई नहीं करती एवं पुलिस भी आनंद विहार के रहवासियों के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करती है। आनंद विहार कॉलोनी हाल ही में रहवासियों के निर्माण के लिए खोली गई है अभी इस कॉलोनी में 25 से 30 परिवार निवास करते हैं जिनको यह गुंडे आसानी से डरा धमका ले...