Posts

धार्मिक स्थल छोड़ रहवासी क्षेत्र में पहुँचे शराबी, यंहा भी शराबीयों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त.

इंदौर : शराब बंदी के नाम से सिर्फ़ हो रही राजनीती, पहले चलते मयखानों की गई ताला बंदी, फ़िर उमा के नाम पर धर्म क्षेत्र पर शराब पर पाबन्दी परिणाम अब खुलेआम हो रही शराबखोरी, आए दिन हो रहे विवाद जिससे बढ़ रहे अपराध!                  हाल ही में मरोट स्थित आनंद विहार कॉलोनी में ऐसा ही प्रकरण सामने आया! कॉलोनी के पास ही स्थित मरोट गांव के असामाजिक तत्व एवं अपराधिक गुंडे रात और दिन के समय में आकर आनंद विहार परिसर में शराब पीकर अराजकता फेलातें हैं तथा आनंद विहार रहवासीयों और उनकी बहन बेटियों के साथ बदसलूकी करते हैं कभी-कभी तो रोड पर बैठकर शराब पीते हुए रहवासियों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं और डराते धमकाते हैं इन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे थाने पर शिकायत करने के बावजूद पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई नहीं करती एवं पुलिस भी आनंद विहार के रहवासियों के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करती है। आनंद विहार कॉलोनी हाल ही में रहवासियों के निर्माण के लिए खोली गई है अभी इस कॉलोनी में 25 से 30 परिवार निवास करते हैं जिनको यह गुंडे आसानी से डरा धमका ले...

Genitourinary Syndrome of Menopausal (GSM) विषयान्तगर्त चर्चा मेें डॉ.योगिता गौतम ने रखे अपने विचार.

इंदौर : आज होटल सयाजी में डॉ. प्रभु मिश्रा के साथ 45+ अन्य हॉस्पिटलों से उपस्थित gynecologists ने Genitourinary Syndrome of Menopausal (GSM) विषयान्तगर्त चर्चा की जिसमें डॉ. योगिता गौतम ने Role of PRP & Stem cells in treatment of menopausal problem of intimate parts of women पर अपने विचार साझा किये. आपने बताया की आज के दौर में भी, प्रेगनेंसी के बाद उत्पन्न होने वाली समस्याओ को महिलाए खुलकर नहीं बता पाती, शर्माती है, वह अपने विचारों की अभिव्यक्ति में यह सोचती है की यह एक आम समस्या है, जो बढ़ती उम्र के साथ होना तय है!इसका उपचार शायद न हो, हो तो शायद ऑपरेशन से ही निदान संभव हो, किंतु ऐसा कुछ नहीं आज GSM का उपचार stem cells ओर PRP पद्धति से बिना ऑपरेशन के संभव है, यह पद्धति इतनी सरल है की बिना ऑपरेशन, बिना बेहोश हुए, बिना हॉस्पिटल में भर्ती हुए सरलतम सुरक्षित तरीक़े से होजाती है! Genitourinary Syndrome of Menopause (GSM) प्रेगनेंसी के बाद होने वाली आम समस्याओ में से एक है, जो आंतरिक जन्नअंगों में होती है, जिसमें महावारी (पीरियड) बंद हो जाता है या समय पर न आकर अनियमित हो जाता है! इस रोग म...

प्रदेश में अब तक घोषित जिला अध्यक्षों की सूची.

मध्यप्रदेश में अब तक घोषित जिलाध्यक्षों की सूची. 1. विदिशा- महाराज सिंह दागीं  2. उज्जैन नगर- संजय अग्रवाल  3. भोपाल नगर - रविन्द्र यती 4. भोपाल ग्रामीण - तीरथ सिंह मीणा 5. नीमच - वंदना खंडेलवाल 6. देवास - राय सिंह सेंधव 7. अशोक नगर - आलोक तिवारी 8. खंडवा - राजपाल सिंह तोमर 9. श्योपुर - शशांक भूषण 10. मैहर - कमलेश सुहाने 11. बुरहानपुर - मनोज माने 12. शिवपुरी - जसमंत जाटव 13. पन्ना - बृजेन्द्र मिश्रा 14. रतलाम - प्रदीप उपाध्याय 15. उज्जैन ग्रामीण - राजेश धाकड़ 16. छतरपुर - चंद्रभान सिंह गौतम 17. जबलपुरग्रामीण - राजकुमार पटेल    18. जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर 19. हरदा - राजेश वर्मा 20. गुना - धर्मेंद्र सिकरवार 21. सागर - श्याम तिवारी  22. दमोह- श्याम शिवहरे  23. अनूपपुर - हीरा सिंह श्याम 24. शाजापुर- रवि पांडे 25. बालाघाट -रामकिशोर कांवरे 26. सागरग्रामीण-रानी पटेल कुशवाहा 27. ग्वालियरनगर-जयप्रकाश राजोरिया 28. कटनी - दीपक टंडन सोनी 29. सिंगरौली - सुंदर शाह 30. मऊगंज - डॉ. राजेन्द्र मिश्रा 31. डिंडौरी - चमरू नेताम 32. दतिया - रघुवीर शरण कुशवाहा

गोपाल मंदिर को मेरिज हॉल बनाने के विरोध में यादव समाज.

इंदौर : गोपाल मंदिर को मेरिज हॉल बनाने के विरोध में यादव समाज ने गोपाल मंदिर का ग्यारह पंडितों के साथ मंत्रोच्चार द्वारा शुद्धिकरण किया यादव समाज को कुचलने के प्रयास का खुला विरोध किया जाएगा इंदौर, गोपाल मंदिर को मेरिज हॉल बनाने के बाद यादव समाज में ज़बरदस्त आक्रोश हैं।संक्रांति पर्व पर यादव समाज ने राजबाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करके यादव समाज ने प्रार्थना करके भगवान श्री कृष्ण गोपाल मंदिर को अशुद्ध करने वालों को सदबुद्धि प्रदान करें। गोपाल मंदिर का शुद्धिकरण ग्यारह पंडितों के साथ यादव समाज ने मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल छिड़ककर किया।म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एंव यादव अहिर सेना प्रमुख राकेश सिंह यादव तथा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एंव यादव महासमिति के प्रदेश सचिव हिमांशु यादव ने बताया की गोपाल मंदिर में अवैध आयोजन की अनुमति एक मंत्री के दबाव में इसलिए जारी की हैं की यादव समाज और भगवान श्री कृष्ण को अपमानित करके प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुली चुनौती देना मकसद हैं। सत्ता पक्ष के कुछ लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में यादव समाज का व्यक्ति स्वीकार नहीं हैं।इसलिए इंद...

इल्जामात लगाने वाला ही निकला शातिर बदमाश, जुए सट्टेे का करता है कारोबार, पुलिस की सुचना पर भी नहीं आरहा बयान देने.

इंदौर : इल्जामात लगाने वाला ही निकला शातिर बदमाश, जुए सट्टेे से करता है अवैध कारोबार, पुलिस की सुचना पर भी नहीं आरहा बयान देने. कोई भी बहाना बना बयान से बचता आरहा ब्लेकमेलर. गयाजी बिहार के रहने वाला प्रकाश वर्मा गलत तथ्यों के आधार पर समाचार लगवाने में कामयाब तो हो गया किंतु जब आगे खोजबीन की गई तो इल्जाम लगाने वाला प्रकाश वर्मा ही गुनाहों के कटघरे में खड़ा दिखाई दिया! प्रकाश वर्मा ने थाना भवरकुंवा में आवेदन के माध्यम से इंदौर होटल व्यवसायी ओमप्रकाश सलूजा व उनके पुत्र पर दोषारोपण करते हुए कहाँ की सलूजा ने उनका करीब अस्सी लाख रूपये हड़प लिया है, कहानी बनाई गई की स्वयं की पुत्री के एडमिशन के लिये राशि दी गई वह भी हवाले के माध्यम से जबकी हवाला लेनदेन गैरकानूनी हो गहन आपराधिक श्रेणी में आता है, इसके बाद लेनदेन का कोई भी शाक्ष्य उनके पास मौजूद नहीं है! जबकी दूसरी ओर ओमप्रकाश सलूजा अपने पर बेबुनियाद प्रकरण लदने पर भी थाना भवरकुंवा जाकर अपना बयान दे चुके! वह कहते है की हाँ प्रकाश वर्मा मेरे परिचित मित्रों में से एक है, वह जब भी इंदौर आते है तो में ही उनकी अग़वाई कर स्वागतसत्कार करता हूँ, इसबार भी ...

यार ने यारी में कर दी गद्दारी..........

इंदौर : गया बिहार के रहने वाले प्रकाश वर्मा के द्वारा बताया गया की हमारे मित्र ओमप्रकाश सलूजा द्वारा हमारा लाखों रुपया ठग लिया, अब पुनः पैसा वापसी मांगने पर हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है! यह वारदात जब हुई जब प्रकाश वर्मा की पुत्री रौशनी वर्मा अपनी एम.बी.बी.एस. की शिक्षा पूर्ण कर आगे पी.जी. करने के लिये प्रतिष्ठित संस्थान औरोबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस इंदौर में प्रवेश के लिये प्रयत्न कर रही थी, जब प्रकाश वर्मा ने अपने पुराने परिचित ओमप्रकाश सलूजा से संपर्क किया ओर एडमिशन करवाने की बात करी, जिसपर से सलूजा द्वारा कहाँ गया की मेरे इंदौर में आलाधिकारी व राजनेताओं से अच्छे संपर्क है, में बात करता हूँ! कुछ दिनों पश्चात् ओमप्रकाश सलूजा ने फोन पर संपर्क कर मुझसे कहाँ की एडमिशन होजाएगा तू दो करोड़ अस्सी लाख रूपये का इंतजाम कर लें, अभी पहले प्रशासनिक अधिकारी व कॉलेज को कुछ पैसा देना होगा, तू अस्सी लाख अभी देदेना बाद में बाकी की रकम धीरे धीरे किश्तों में देते रहना! सलूजा की बातों में आकर प्रकाश वर्मा ने एक बार दिल्ली से पचास लाख रूपये पहुंचाए व बाद में तीस लाख रूपये वह स्वयं इंदौर आकर ...

मूवी 'रेड' जैसा नजारा, 28 गाड़ियों में पहुंचे 70 अधिकारी, इंदौर के 15 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी.

Image
एमपी में अजय देवगन की मूवी 'रेड' जैसा नजारा, 28 गाड़ियों में पहुंचे 70 अधिकारी, इंदौर के 15 ठिकानों पर बड़ी छापेमारी Income Tax Raid In MP: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अजय देवगन की फिल्म रेड जैसा नजारा दिखा। जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 28 गाड़ियों में सवार होकर 70 अधिकारी एक ही साथ पहुंचे। प्रदेश के 2 अन्य जिलों में भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। जानें क्या था मामला। इंदौर:  धार और इंदौर जिले के मनावर में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एक साथ 12 जगहों पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के बाद से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है। करीब 28 गाड़ियों में सवार होकर 70 अधिकारी गुरुवार की सुबह 6:30 बजे मनावर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।बताया जा रहा है कि इंदौर में कॉटन कारोबारी के तीन ठिकानों पर जांच चल रही है। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग ने मनावर के प्रमुख व्यापारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की। इनमें मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा और क...