यार ने यारी में कर दी गद्दारी..........

इंदौर : गया बिहार के रहने वाले प्रकाश वर्मा के द्वारा बताया गया की हमारे मित्र ओमप्रकाश सलूजा द्वारा हमारा लाखों रुपया ठग लिया, अब पुनः पैसा वापसी मांगने पर हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है!

यह वारदात जब हुई जब प्रकाश वर्मा की पुत्री रौशनी वर्मा अपनी एम.बी.बी.एस. की शिक्षा पूर्ण कर आगे पी.जी. करने के लिये प्रतिष्ठित संस्थान औरोबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस इंदौर में प्रवेश के लिये प्रयत्न कर रही थी, जब प्रकाश वर्मा ने अपने पुराने परिचित ओमप्रकाश सलूजा से संपर्क किया ओर एडमिशन करवाने की बात करी, जिसपर से सलूजा द्वारा कहाँ गया की मेरे इंदौर में आलाधिकारी व राजनेताओं से अच्छे संपर्क है, में बात करता हूँ! कुछ दिनों पश्चात् ओमप्रकाश सलूजा ने फोन पर संपर्क कर मुझसे कहाँ की एडमिशन होजाएगा तू दो करोड़ अस्सी लाख रूपये का इंतजाम कर लें, अभी पहले प्रशासनिक अधिकारी व कॉलेज को कुछ पैसा देना होगा, तू अस्सी लाख अभी देदेना बाद में बाकी की रकम धीरे धीरे किश्तों में देते रहना! सलूजा की बातों में आकर प्रकाश वर्मा ने एक बार दिल्ली से पचास लाख रूपये पहुंचाए व बाद में तीस लाख रूपये वह स्वयं इंदौर आकर ओमप्रकाश सलूजा की होटल में ओमप्रकाश को दिये, इस लेनदेन के समय ओमप्रकाश के पुत्र गौरव, सौरभ भी वंहा मौजूद थे ओर प्रवेश प्रक्रिया के लिये वंही उसी की होटल में करीब पंद्रह दिन रुके भी थे, कुछ दिनों बाद ओमप्रकाश ने कहाँ की वर्मा तू निश्चित होकर घर जा अभी सब व्यस्त है, में आगे तुमसें संपर्क कर जल्द ख़ुश ख़बर दूंगा! प्रकाश वर्मा ने आगे की रकम (दो करोड़) के लिये अपने रिश्तेदारों से बात की तो सभी इतनी बड़ी रकम देने के लिये मुक़र गए जब हतायत हो प्रकाश वर्मा ने ओमप्रकाश सलूजा से 80 लाख रूपये वापसी की मांग की तो ओमप्रकाश ने रकम लौटने के लिये साफ़ तरीक़े से मना कर दिया! प्रकाश वर्मा इंदौर आकर अपने मित्र ओमप्रकाश से पैसे वापसी के लिये विनती की कई परिचितों से दबाव भी डलवाया किंतु कुछ न हुआ! उल्टा सलूजा व उसके पुत्रों ने जान से मारने की धमकी देकर प्रकाश वर्मा के साथ विवाद भी किया! परेशान होकर थाना भवरकुवा में 12/11/2024 को रिपोर्ट के लिये आवेदन भी दिया किंतु आज दिनांक तक नतीजा कुछ न निकला! 

प्रकाश वर्मा ने कहाँ की बाजार विस्तार समाचार अख़बार की व्यापारिक छवि देख कर मैंने आपसे संपर्क साधा है इंदौर आनेजाने में हजारों रुपया खर्चा होता है, अब इंदौर आकर आपसे संपर्क कर आगे कानूनी कार्यवाही करूँगा!

Popular posts from this blog

विस्तार विस्तार समाचार ने अपना विशेषांक "मार्केट ऑनलाइन ग्रोथ" बाजार में उतारा.

When the IIT Bombay graduate was hired, his salary was around Rs 8 crore apart from the restricted stock units valued at around Rs 94 crore.

हाईवे या घर पर यह व्यापार खोल लीजिए, पेट्रोल पंप का विकल्प बनेगी, सरकार भी होगी मददगार .