धार्मिक स्थल छोड़ रहवासी क्षेत्र में पहुँचे शराबी, यंहा भी शराबीयों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त.
इंदौर : शराब बंदी के नाम से सिर्फ़ हो रही राजनीती, पहले चलते मयखानों की गई ताला बंदी, फ़िर उमा के नाम पर धर्म क्षेत्र पर शराब पर पाबन्दी परिणाम अब खुलेआम हो रही शराबखोरी, आए दिन हो रहे विवाद जिससे बढ़ रहे अपराध! हाल ही में मरोट स्थित आनंद विहार कॉलोनी में ऐसा ही प्रकरण सामने आया! कॉलोनी के पास ही स्थित मरोट गांव के असामाजिक तत्व एवं अपराधिक गुंडे रात और दिन के समय में आकर आनंद विहार परिसर में शराब पीकर अराजकता फेलातें हैं तथा आनंद विहार रहवासीयों और उनकी बहन बेटियों के साथ बदसलूकी करते हैं कभी-कभी तो रोड पर बैठकर शराब पीते हुए रहवासियों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं और डराते धमकाते हैं इन अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे थाने पर शिकायत करने के बावजूद पुलिस इन पर सख्त कार्रवाई नहीं करती एवं पुलिस भी आनंद विहार के रहवासियों के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करती है। आनंद विहार कॉलोनी हाल ही में रहवासियों के निर्माण के लिए खोली गई है अभी इस कॉलोनी में 25 से 30 परिवार निवास करते हैं जिनको यह गुंडे आसानी से डरा धमका लेते हैं! यह विडंबना कॉलोनी के रहवासी रवि ने बताई! रवि आगे बताते है कि 23 जनवरी की घटना में माचला गांव के कुछ गुंडो को आनंद विहार परिसर में शराब पीने से रोकने पर उन्होंने रहवासियों पर गाली गलोच कर जानलेवा हथियारों से हमला कर दिया इस हमले में आनंद विहार निवासी मनोज यादव जी गंभीर घायल भी हो गए। पुलिस को इस बाबत सूचित करने पर भी मौके पर नहीं पहुंची जब रहवासियों के द्वारा थाने पर शिकायत की तो सामान्य धाराओं में अपराध दर्ज कर राजनीतिक दबाव में गंभीर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई, जबकि रात 10 बजे 10 से 12 लोग आनंद विहार परिसर में बलवा कर रहे थे, जिसके साक्ष्य भी रहवासियों के पास मौजूद, जिसमें साफ़ दिखाई पढ़ रहा की कैसे हथियारों से लेस होकर वह रहवासियों पर हमला कर रहे, ऐसी हृदयविदारत स्थिति को भी तेजाजी नगर पुलिस ने हल्के में लिया, प्रकरण दर्ज कर मात्र खानापूर्ति कि गई!
आगे सभी रहवासियों का आग्रह है कि तेजाजी नगर पुलिस थाने को निर्देश देकर उत्पात, बलवा और हिंसा करने वाले नामजद गुडो पर सख्त कार्यवाही करें उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए वरना यह असामाजिक तत्व रह वासियों को भविष्य में भी इसी तरह प्रताड़ित करेंगे! कॉलोनी डेवलपर कालोनीनाञ्जर के द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं करने के कारण यह सारी अपराधिक गतिविधियाँ घट रही है यदि कंम्पनी केम्पस को दिवार से सुरक्षित कर दे तो ऐसी कोई भी अपराधिक घटना नही घटेगी, ऐसा हम कालोनीनाञ्जर से भी निवेदन करेंगे!
थाना प्रभारी से बात करने पर कहाँ गया की प्रकरण पर उचित कार्यवाही की गई है, दोषियों को सज़ा अवश्य मिलेंगी!